बीजिंग। चीन ने भारत की यात्रा पर जा रहे अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श नोट (एडवायजरी) जारी किया है। चीन इससे पहले भी अपने नागरिकों के लिए तीन एडवायजरी जारी कर चुका है। हर वर्ष भारत में जितने पर्यटक आते हैं उनमें से तीन प्रतिशत चीन से होते हैं। ताजा एडवायजरी में भारत स्थित चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत यात्रा के दौरान कुछ चीनी नागरिक अंडमान निकोबार द्वीप समूहों में गए जो कि भारत से अनुमति के बिना विदेशियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। भारत सरकार ने कुछ यात्रियों को लौट जाने के लिए कहा गया जबकि कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। चीन नागरिक भारतीय सीमा, सैन्य ठिकानों व वाहनों की फोटो नहीं खींचें। भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल की यात्रा के वक्त सीमा पर स्थित बाजारों में जाने से बचें और गलती से भी अन्य देशों के क्षेत्र में नहीं घुसें।
Comments (0 posted)
Post your comment