नई दिल्ली। विदेश में नौकरी के प्रति भारतीयों का आकर्षण अब कम होता जा रहा है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विदेशों में जारी राजनीतिक अस्थिरता की वजह से वहां मौजूद भारत की उच्च कुशलता वाली प्रतिभाएं अब भारत लौट कर यहां नौकरी करना चाहती हैं। वैश्विक स्तर पर रोजगार संबंधी सूचनाएं देने वाली वेबसाइट इंडीड द्वारा हाल में जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण के अनुसार पिछले साल अमेरिका में नौकरी के लिए जाने के इच्छुक भारतीयों की संख्या में 38 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं ब्रिटेन जाने के इच्छुक भारतीयों की संख्या भी 42 प्रतिशत घटी है। ब्रेग्जिट की वजह से भारतीय नौकरी के लिए ब्रिटेन जाने से कतरा रहे हैं। वहीं जर्मनी और आयरलैंड जैसे देशों में नौकरी पाने के इच्छुक भारतीयों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जर्मनी में नौकरी चाहने वाले भारतीयों की संख्या 10 प्रतिशत औूर आयरलैंड जाने के इच्छुक भारतीयों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। खाड़ी देश जाने के इच्छुक भारतीयों की संख्या में भी 21 प्रतिशत की कमी आई है।
Comments (0 posted)
Post your comment