नव जवान मां-बाप द्वारा अपने 4 माह के बच्चे के साथ हैवानियत करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बच्चे को माइक्रोवेव में रखकर बुरी तरह झुलसाने के आरोप में माता पिता को दो दिन पहले स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
यह घटना अमेरिका के मिसूरी की है जहां 22 वर्षीय माता-पिता को चार माह के मासूम बच्चे को माइक्रोवेव में रखकर जलाने का दोषी पाया गया। बच्चे को अस्पताल ले जाने के बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मां बाप को गिरफ्तार कर लिया।
बच्चा चार महीने से भी कम समय का है, माइक्रोवेव में रखने से उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। उसके चेहरे पर फफोले पड़ गए हैं।
डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की पता चला कि चेहरा झुलसने के साथ ही उसके सिर में फ्रैक्चर है और दिमाग में भी चोंट पहुंची है। डॉक्टरों ने यह भी बताया बच्चे को जब अस्पताल में भर्ती किया गया तो यह बताया गया है कि घर सफाई करने वाला केमिकल बच्चे के ऊपर गिर गया है इससे वह जल गया है। लेकिन जब मामले की जांच हुई तो सच्चाई का खुलासा हुआ। दरअसल टीवी देखने में बच्चा परेशानी बन रहा था इसलिए उसे कुछ देर के लिए माइक्रोवेव में डाल दिया और थोड़ी देर के लिए माइक्रोवेव को आॅन कर दिया। इससे बच्चा बुरी तरह से झुलस गया।
स्थानीय अदालत ने आरोपी माता पिता को 5 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी है। बताया जा रहा है कि अपराध घृणित है लेकिन बड़ा नहीं है इसलिए दोनों को कुछ समय के लिए ही जेल में रहना पड़ेगा।
Comments (0 posted)
Post your comment