नई दिल्ली। पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के पूर्व नेवी आॅफिसर कुलभूषण जाधव की मुलाकात उनकी मां और पत्नी से कराई। दोनों के बीच शीशा लगाया गया था और आमने-सामने बैठे दोनों पक्षों ने फोन से बात की। इसके बाद पाकिस्तान ने फिर से जाधव का नया वीडियो जारी कर दिया।
पाकिस्तान की सैन्य अदालत से फांसी की सजा पाए जाधव को वीडियो में उनकी पत्नी और मां से मिलाने के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए दिखाया जा रहा है। जाधव से यह कहलाया गया है कि मैंने अपनी पत्नी और मां से मिलाने के लिए कहा था और इसके लिए पाकिस्तान की सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं। जाधव की परिवार से मुलाकात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि यह मुलाकात अंतरराष्ट्रीय अदालत में केस जीतने के लिए नहीं कराई गई थी। इस मुलाकात को काउंसलर एक्सेस नहीं कहा जा सकता है क्योंकि जाधव के परिवार के साथ रहे भारतीय राजनयिक जाधव न तो दोनों पक्षों की बात सुन सकते थे और न ही उनसे बात कर सकते थे। उन्हें भी एक अलग कक्ष में शीशे के पीछे बैठाया गया था और वे वहां से केवल देख पा रहे थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने बताया कि आग्रह के बाद मुलाकात की अवधि दस मिनट बढ़ाई गई। फैजल ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि जाधव बिल्कुल स्वस्थ हैं। पाकिस्तान ने जाधव की गिरफ्तारी के करीब 21 महीने बाद यह मुलाकात कराई है। पाकिस्तान ने कहा कि मानवीयता के आधार पर मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर मुलाकात की इजाजत दी गई थी।
Comments (0 posted)
Post your comment