वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बीच मौखिक जंग जारी है। किम ने परमाणु बम का बटन अपनी टेबल पर होने की बात कहते हुए अमेरिका को धमकाया था। अगले ही दिन ट्रंप ने पलटवार किया। ट्रंप ने कहा कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है जो ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है। ट्वीट के जरिए नॉर्थ कोरिया को दिया गया ट्रंप का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है। क्या उनके जर्जर हो चुके और भुखमरी से परेशान साम्राज्य से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है। उल्लेखनीय है कि नए साल पर देशवासियों को संबोधित करते हुए किम जोंग ने कहा था कि वे अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं। पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में हैं और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है। यह धमकी नहीं, सच्चाई है। अमेरिका नॉर्थ कोरिया के खिलाफ अब युद्ध नहीं छेड़ सकता।
Comments (0 posted)
Post your comment