वॉशिंगटन। पाकिस्तान को लेकर तीखे तेवर अपना चुके अमेरिका ने पाक को नई चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि संरक्षण प्राप्त तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ यदि पाक निर्णायक कार्रवाई नहीं करता है तो अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं। यह चेतावनी अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जा रही 2 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगाने के बाद आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा था कि पिछले 15 सालों से अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद दी है लेकिन बदले में केवल झूठ और धोखा मिला है। पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा सहायता से अलावा भी अमेरिका के पास ऐसे कई तरीके हैं जिससे वह पाकिस्तान से निपट सकता है और उसे तालिबान-हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार कर सकता है। इस खतरे को दूर करने के लिए अमेरिका के संकल्प पर किसी को शक नहीं करना चाहिए।
Comments (0 posted)
Post your comment