नई दिल्ली। हाफिज सईद को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान से एक बार फिर नाराजगी व्यक्त की है। अमेरिका ने कहा है कि हाफिज एक आतंकवादी है और वह 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में मारे गए लोगों में कई अमेरिकी भी शामिल थे। पाकिस्तान को हाफिज के विरुद्ध मुकदमा चलाना होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहित खाकान अब्बासी ने हाफिज को निर्दोष बताया था। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हाफिजआतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। जमात उद दावा के प्रमुख सईद को नवंबर में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा किया गया था। अमेरिका जमात उद दावा को लश्कर का सहयोगी मानता है। लश्कर की स्थापना सईद ने वर्ष 1987 में की थी। अमेरिका ने पिछले माह पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी थी और उस पर आतंकवाद के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
Comments (0 posted)
Post your comment