मस्कट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की राजधानी मस्कट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को दर्शन करेंगे। शिव मंदिर करीब 300 साल पुराना है। प्रधानमंत्री सुल्तान कबूस शाही मस्जिद भी जाएंगे। रविवार को प्रधानमंत्री ने काउंसिल आॅफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने मस्कट के सुल्तान कबूस स्टेडियम में भारतीय समुदाय के करीब 20 हजार लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने ओमान को भौगोलिक दृष्टि से भारत का सबसे निकटवर्ती खाड़ी देश बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और आने वाले वक्त में कुछ बड़े बदलाव दिखेंगे। हेल्थ बीमा योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात करीब 40 से 50 करोड़ आबादी को इसका लाभ मिलेगा। हर परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए के कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी।