पाक पीएम के कपड़े उतरवाए

न्यूयॉर्क। अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के अपमान का मामला चर्चा में है। पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे। इस दौरान वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले। पाक प्रधानमंत्री को जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट पहुंचने पर पर शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। अमेरिकी अधिकारियों ने जांच के नाम पर उनके कपड़े तक उतरवा लिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान मीडिया ने अमेरिका की निंदा की है। वीडियो में दिखाया गया है कि पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी को आम नागरिकों की तरह कतार में खड़े रखने के बाद जब उनका नंबर आया तो उनके कपड़े उतार कर सुरक्षा जांच की जा रही है। यह पहला वाकया है जब किसी देश के प्रधानमंत्री को इस तरह अपमानजनक वाकये से गुजरना पड़ा।