न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में अगले महीने होने वाले न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में महिलाओं से संबंधित मुद्दों, समलैंगिकों के अधिकारों, आतंकवाद और युवा जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित 70 से अधिक फिल्में एवं डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। इसका मकसद भारतीय उपमहाद्वीप के कलाकारों एवं फिल्मकारों को अमेरिकी दर्शकों से जोड़ना है।
न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन अगले महीने की 7 तारीख से किया जा रहा है। इसका समापन 12 मई को होगा। इस दौरान 11 भाषाओं की 78 फिल्में, डाक्यूमेंट्री एवं लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, कोंकणी, बंगाली और असमी शामिल हैं। गैर लाभकारी, कला संगठन इंडो अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल के कार्यकारी एवं कलात्मक निदेशक अरूण शिवदासानी ने प्रेट्र के साथ साक्षात्कार में कहा कि ये फिल्में महिला एवं पुरूष समलैंगिकों, उभयलिंगी एवं ट्रांसजेंडरों, आतंकवाद, बच्चों एवं किशारों के वास्तविकता से जूझते जीवन सहित महिलाओं के अन्य मुद्दों पर केंद्रित होंगी। इस फिल्म महोत्सव की शुरूआत मराठी फिल्म न्यूड से और समापन ओमेत्रा के प्रदर्शन से होगा। इस महोत्सव में दिवंगत अभिनेता शशि कपूर एवं अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।