कुवैत। ख्यात गायक अदनान सामी और उनकी को कुवैत में अपमान का सामना करना पड़ा। अदनान सामी एक शो के सिलसिले में अपनी म्युजिकल टीम के साथ कुवैत गए थे। उन्होंने वहां से शो की कई फोटो भी पोस्ट की थी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुवैत एयरपोर्ट पर उनकी टीम को इंडियन डॉग्स कहकर बुलाया गया। अदनान ने कुवैत में भारतीय दूतावास को ट्वीट करते हुए लिखा कि हम आपके देश में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैत एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने मेरी टीम को परेशान किया। इतना ही नहीं टीम को इंडियन डॉग्स कहा। इस बारे में जब आपसे (भारतीय दूतावास से) संपर्क किया गया, तो आपने कुछ नहीं कहा। इस बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पता लगा तो उन्होंने ट्वीट करते हुए अदनान से कहा कि वे उन्हें तुरंत कॉल करें। इसके बाद अदनान ने सुषमा का शुक्रिया करते हुए लिखा कि मामले पर इतनी गंभीरता दिखाने के लिए आपका धन्यवाद।