न्यूयॉर्क। अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम ने हांगकांग में जारी 4जी/5जी समिट में नए मोबाइल प्लेटफॉर्म 'स्नैपड्रैगन 675 एसओसी' को लॉन्च किया। स्नैपड्रैगन 675 चिप का इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को गेमिंग और कैमरे का अलग ही अनुभव मिलेगा। इससे लैस पहला स्मार्टफोन अगले वर्ष की पहली तिमाही में बाजार में आ सकता है।
स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट कैमरे के टेलीफोटो, वाइड-एंगल, सुपर वाइड इमेज कैप्चर को सपोर्ट करेगा। साथ ही पोर्ट्रेट मोड (बोकेह मोड), 3डी फेस अनलॉक और हाई-क्वालिटी सेल्फी भी ली जा सकेगी। फ्रंट में भी 5 एक्स आॅप्टिकल जूम के साथ ट्रिपल कैमरा को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही स्लो मोशन में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। नया चिपसेट 8 जीबी तक की रैम और क्विक चार्जिंग 4 प्लस टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा।
इसकी मदद से गेम 30 प्रतिशत तक, म्यूजिक 15 तक और ब्राउजिंग में 35 प्रतिशत तक की तेजी आएगी।