काठमांडु। भारत की नई करंसी नेपाल में गैरकानूनी घोषित कर दी गई है। 13 दिसंबर से नेपाल में 2000, 500 और 200 रुपए के नए भारतीय नोट प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इन नोटों को लेकर नेपाल की सीमा में जाने, अपने पास रखने और इन नोटों के बदले सामान बेचना गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। नेपाल के संचार और सूचना मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा ने सरकार के इस निर्णय की पुष्टि की है। नेपाल सरकार के इस फैसले से भारतीय पर्यटकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
भारत में नोटबंदी के बाद जारी की गई नई करंसी को नेपाल सरकार ने मान्यता अब तक नहीं दी है लेकिन उसे गैरकानूनी भी नहीं घोषित किया गया था। इससे नेपाल के बाजार में नए भारतीय नोट चल रहे थे। अब नेपाल सरकार ने नई भारतीय करेंसी को गैरकानूनी घोषित करते हुए इनका प्रचलन पूरी तरह बंद कराने का निर्णय लिया है। साथ ही कहा है कि इन नोटों का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब नेपाल जाने वाले भारतीयों को वहां खर्च करने के लिए 100 या 50 रुपए के नोट ले जाने पड़ेंगे। नेपाल सरकार का कहना है कि आर्थिक अपराध और हवाला कारोबार रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।