वाशिंगटन। अमेरिका में सरकार के कामकाज के आंशिक रूप से ठप पड़ने को टालने के लिए शुक्रवार की आधी रात तक की समय-सीमा के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कामकाज ठप हुआ तो लंबा खिंचेगा। मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन संबंधी उनकी मांग पर कोई समझौता नहीं होने की सूरत में ट्रंप ने डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।
मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिये धन की मांग से अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप हो सकता है। हालांकि संसद के निचले सदन हाउस आॅफ रिप्रजेंटेटिव्स ने सरकारी कामकाज जारी रखने के लिए 5.7 अरब डॉलर का प्रस्ताव मंजूर कर उसे पारित कर दिया है लेकिन सीनेट में इसके खारिज होने की पूरी संभावना है। व्हाइट हाउस का कहना है कि यदि सरकार का कामकाज ठप हो जाता है तो क्रिसमस की छुट्टियों में ट्रंप शुक्रवार को फ्लोरिडा रवाना नहीं होंगे। यदि प्रस्ताव सीनेट में पारित नहीं होता है तो अमेरिकी सरकार के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन रुक जाएगा। उन्हें बिना वेतन के काम करना पड़ेगा। वेतन जिस बजट से मिलता है उसे जारी करने की अवधि शुक्रवार रात समाप्त हो जाएगी। अपने कंजर्वेटिव समर्थकों की ओर से दबाव बढ़ने पर ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि जब तक दीवार बनाने के लिए धन नहीं मिलता, वे इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। हालांकि, सदन में कल ज्यादातर सांसदों ने पार्टी लाइन पर वोट दिया। ट्रंप के प्रस्ताव के पक्ष में 217 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 185 वोट पड़े।