मुंबई। एलईडी और एलसीडी का जमाना भी अब समाप्त होने वाला है अर्थात आपके घर में मौजूद महंगे एलईडी और एलसीटी टीवी भी आने वाले समय में कबाड़ की शक्ल लेने वाले है। ऐसा इसलिए होगा है क्योंकि इसी साल मार्केट में फोल्डेबल टीवी आ रहा है। इस टीवी को कैलेंडर की तरह फोल्ड कर कहीं भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। फोल्डेबल टीवी में सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
यह नया टीवी दक्षिण कोरिया की कंपनी ‘एलजी’ ने तैयार किया है। इसका सबसे पहला प्रदर्शन विश्व के सबसे बड़े कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस 2019) में किया गया है। यह शो अमेरिका के लॉग वेगास में आयोजित किया जा रहा है। एलजी कंपनी के अनुसार यह टीवी 65 इंच का है और दुनिया का पहला फोल्डेबल टीवी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि टीवी की बिक्री इसी साल से पूरे विश्व में शुरू की जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है। टीवी को देखने के लिए उसे दीवार पर टांगा जा सकेगा और जब नहीं देखना हो तब उसे दीवार से उतार कर कैलेंडर के समान फोल्ड कर किसी भी बॉक्स में रखा जा सकेगा। एपल एयर प्ले वीडियो, आॅडियो और होमकिट इंटिग्रेशन की सुविधा भी दी गई है। एयर प्ले 2 की मदद से यूजर एपल डिवाइस, आईट्यून्स या अन्य वीडियो-आॅडियो ऐप्स के जरिए टीवी पर ही फोटो, वीडियो या आॅडियो प्ले कर सकेंगे। होमकिट सपोर्ट के माध्यम से यूजर टीवी को होम ऐप या सिरी की मदद से कंट्रोल कर सकेंगे।
टीवी में तीन मोड दिए गए हैं। फुल मोड, लाइन व्यू और जीरो व्यू। फुल व्यू में टीवी का पूरा स्क्रीन दिखाई देगा। लाइन व्यू में टीवी का अधिकांश हिस्सा स्पीकर बॉक्स में चला जाएगा और कुछ हिस्सा ही दिखाई देगा जबकि जीरो व्यू में टीवी का स्क्रीन दिखाई नहीं देगा केवल आवाज सुनाई देगी। टीवी के रिमोट पर प्राइम वीडियो बटन को दबाकर अलेक्सा को एक्टिवेट किया जा सकेगा। इससे प्राइम वीडियो का कंटेंट टीवी पर देखा जा सकेगा।