काठमांडू। दक्षिणी नेपाल के अनेक गांवों भीषण आंधी-तूफान की चपेट में आ गए। तूफान से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और करीब 400 लोग घायल हो गए। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने मृतकों के प्रति द:ुख जताया ै और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तूफान रविवार शाम बारा तथा परसा जिलों में आया। राजधानी काठमांडू से 128 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बारा जिले में तू्फान से 24 लोगों की और परसा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल के अनुसार बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए पुलिसकर्मियों, सामाजिक संगठनों के साथ ही सैन्य बलों को भी तैनात किया गया है। काठमांडू में मिड एयर बेस में नाइट विजन हैलीकॉप्टर्स को तैयार रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियां मौसम के अनुकूल होने का इंतजार कर रही हैं। नेशनल इमरजेंसी आॅपरेशन सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायलों का उपचार कई अस्पतालों में चल रहा है।