नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े 11300 करोड़ के बैंकिंग घोटाले पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की सफाई दी है। बैंक के अनुसार इस मामले की जानकारी हमने सीबीआई, सेबी और सभी संबंधित एजेंसियों को दे दी है। बैंक के कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और कुछ के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पंजाब नेशनल बैंक के एमडी सुनील मेहता ने कहा है कि इस मामले की जानकारी हमने सीबीआई, सेबी और सभी संबंधित एजेंसियों को दे दी है। बैंक के कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और कुछ के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पीएनबी के एमडी ने कहा कि 123 वर्ष पुराना बैंक है, जिसकी स्थापना लाला लाजपत राय ने की थी। उन्होंने कहा कि यह बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। 2011 में शुरू हुए घोटाले पर बैंक इसमें संलिप्त कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी जनवरी में मिली और 29 जनवरी को इसकी जानकारी सीबीआई को दी गई इसके अलावा 30 जनवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पीएनबी के एमडी ने कहा कि बैंक इस समस्या से निपटने में पूरी तरीके से सक्षम है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई। सुनील मेहता के अनुसार बैंक को इस मामले की जानकरी एक ग्राहक के केस की पड़ताल के दौरान सामने आई। यह घोटाला सिर्फ एक ब्रांच में हुआ है। आरोपियों से पैसा वसूलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरोपी ने पैसा वापस करने का कोई ठोस प्लान नहीं बताया है। बैंक के सीबीएस में लेटर आॅफ अंडरटेकिंग दर्ज नहीं हुआ था इसलिए घोटाले की जानकारी नहीं मिल पाई।