नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से पहले महीने में टैक्स के रूप में सरकार को 42 हजार करोड़ की राशि मिली है। इस राशि में और वृद्धि होगी क्योंकि रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया इस सप्ताह के अंत तक जारी रहेगी।अधिकृत जानकारी के अनुसार एकीकृत जीएसटी के रूप में 15 हजार करोड़ रु. मिले हैं। एकीकृत जीएसटी वस्तुओं की एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर लगता है। 5 हजार करोड़ रु. रुपये कार और तंबाकू तथा विलासिता व अहितकर वस्तुओं पर सेस के जरिए प्राप्त हुए हैं। 22 हजार करोड़ केंद्रीय जीएसटी और राज्य जीएसटी के रूप में मिले हैं। इस राशि को केंद्र और राज्य सरकार के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा। अब तक 42 हजार करोड़ से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। 10 लाख से अधिक व्यवसायियों ने रिटर्न दाखिल किया है। 20 लाख ने लॉग इन कर रिटर्न फॉर्म लिया है। सरकार का अनुमान है कि करीब 95 प्रतिशत प्रतिशत करदाता रिटर्न फाइल करेंगे। 1 जुलाई से लागू जीएसटी के तहत कंपनियों को मासिक कर रिटर्न फाइल करना है। पहले महीने का टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी गई है।
Comments (0 posted)
Post your comment