नई दिल्ली। पेट्रोल फिलहाल 76 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है लेकिन 5 साल बाद इसका दाम 30 रुपए प्रति लीटर या इससे भी कम हो सकता है। अमेरिका के फ्यूचरिस्ट टोनी सेबा ने दावा किया है कि नई तकनीकों के आने के कारण ईंधन के तौर पर पेट्रोल पर दुनिया की निर्भरता कम होगी। इससे पेट्रोल की कीमत में तेजी से गिरावट आएगी। टोनी ने ही कई साल पहले सोलर पावर की मांग में तेजी से वृद्धि की भविष्यवाणी की थी। जो काफी हद तक सही साबित हुई है। जिस दौर में टोनी ने सोलर पावर की मांग बढ़ने का दावा किया था, उस वक्त आज की तुलना में कीमतें 10 गुना थीं। सिलिकॉन वैली के उद्यमी टोनी सेबा की भविष्यवाणी पर विश्वास करना फिलहाल थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन उनकी ओर से दिए गए आंकड़े कुछ विश्वास जरूर जगाते हैं। टोनी के अनुसार सेल्फ ड्राइव कारों की तेजी से बढ़ती मांग के चलते आॅइल की डिमांड में जोरदार गिरावट आएगी और पेट्रोल के दाम 25 रुपए प्रति बैरल तक गिर सकते हैं।
Comments (0 posted)
Post your comment