हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब चारे के बिजनेस में भी उतर रही है। उसे डेयरी ब्रांड अमूल से 6 करोड़ रुपए आॅर्डर मिला है। मक्के की फसल से हरा चारा तैयार करने के लिए कंपनी द्वारा अमेरिका से नई तकनीक हासिल की गई है। यह चारा गायों का दूध बढ़ाने में उपयोगी माना जाता है। पतंजलि के साथ पहला परचेज आॅर्डर साइन करने वाली इकाई साबरकांठा डेयरी है। अमूल पतंजलि के गुजरात स्थित हिम्मत नगर प्लांट से 10 हजार मीट्रिक टन चारा खरीदेगी। शुरूआती आॅर्डर 6 करोड़ रुपए का है। हाल ही में दोनों पक्षों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह प्लांट साबरकांठा डेयरी की तरफ से मुहैया कराई जमीन पर बनाया गया है। फिलहाल देश मे डेयरी मालिक हरे चारे की करीब 60 प्रतिशत कमी का सामना कर रहे है। पतंजलि के चारे से इस कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। डेयरी मालिकों को यह प्रॉडक्ट उसी रेट में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वे मार्केट से सूखा चारा खरीदते हैं। पतंजलि ने चारे की फसल के लिए अब तक 91 किसानों से समझौता किया है। ये किसान 500 एकड़ में मक्का उगाएंगे। कंपनी तय राशि पर इसकी कटाई करेगी और चारा बनाने के लिए प्रोसेस करेगी।
Comments (0 posted)
Post your comment