नई दिल्ली। जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की भारतीय इकाई सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को क्रूजर श्रेणी की नई मोटरसाइकिल इंट्रूडर लांच की। 155 सीसी की इस नई मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 98 हजार 340 रु. है। नए प्रॉडक्ट को पेश करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) संजीव राजशेखरन ने कहा कि क्रूजर बाजार भारत में पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। नई स्टाइल और फीचर वाली इंट्रूडर लोगों को बहुत पसंद आएगी। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 44 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका इंजन 4-स्ट्रोक, 1 सिलिंडर है। फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है। इसे दो रंगों- मेटैलिक ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया गया है। इस मौके पर कंपनी ने भारतीय बाजार में हर साल न्यूनतम 2 प्रॉडक्ट पेश करने की घोषणा की।
Comments (0 posted)
Post your comment