अब फ्लिपकार्ट भी स्मार्टफोन के मार्केट में उतरा, नया मॉडल 15 के बाद आएगा

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट भी अब स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। कम्पनी ने बिलियन केप्च प्लस नाम के एक स्मार्टफोन को लिस्ट किया है जिसके बारे में 15 नवंबर को पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल जो जानकारियां दी गई हैं उनके अनुसार इस फोन में ड्यूल कैमरे के साथ बोके मोड, सुपर नाइट मोड और डेप्थ आॅफ फील्ड इफेक्ट दिया गया है। इसमें फुल डिस्प्ले होगा। सुपीरियर प्रोसेसर होगा। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट होगा। फोन के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलेगा और यह स्टॉक ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करेगा। फोन के लिए कंपनी द्वारा 125 शहरों में 130 सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। लॉन्च के साथ ही कुछ आॅफर भी दिए जाएंगे। 15 नवंबर के बाद यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।