नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी आइडिया अौर वोडाफोन का मर्जर अगले 6 माह में होने की संभावना है। मर्जर के लिए पहले सितंबर 2018 तक की समय-सीमा तय की गई थी जिसे अब घटा कर मार्च-अप्रैल 2018 किया जा सकता है। देश की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया और आइडिया के विलय के बाद यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हो जाएगी। विलय के बाद इस कंपनी के पास 40 करोड़ कस्टमर होंगे और रेवेन्यू मार्केट शेयर 41 प्रतिशत हो जाएगा। वोडाफोन और आइडिया के साथ आने के बाद बनने वाली कंपनी अपने बड़े आकार के बलबूते पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम का मजबूती से मुकाबला कर पाएगी। जियो इन्फोकॉम ने सितंबर 2016 से मार्च 2017 तक ग्राहकों को वॉइस और डेटा मुफ्त आॅफर किया था। इससे अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर ग्राहक कम होने का दबाव बन गया था। यह माना जा रहा है कि इसी वजह से वोडाफोन और आइडिया ने मर्जर का निर्णय लिया है।
Comments (0 posted)
Post your comment