नई दिल्ली। एयर इंडिया ने महिला यात्रियों को खास तोहफा देते हुए सभी घरेलू उड़ान सेवाओं में महिलाओं के लिए सीटों की एक पूरी कतार आरक्षित करने की घोषणा की है। यह सुविधा इकोनॉमी क्लास में अकेले या किसी बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को दी जाएगी। इसके लिए महिलाओं को अतिरिक्त कोई किराया नहीं देना होगा। यह सुविधा पाने के लिए महिला यात्री को उड़ान से 90 मिनट पहले तक एयरपोर्ट पर एयरलाइन के काउंटर या बुकिंग अधिकारी से संपर्क करना होगा।
रियायती दरों पर टिकट
एयरलांइस कंपनियों ने यात्रियों के लिए रियायती दर पर टिकटों की घोषणा की है। एयर एशिया ने घोषणा की है सात हवाई मार्गों पर बेस फेयर 99 रुपए या इसके आसपास से शुरू होंगे। इसमें बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची शामिल हैं। यात्री 21 जनवरी तक इस आॅफर के तहत टिकट बुक करा सकते हैं और 31 जनवरी तक यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही गो एयर भी सस्ते टिकटों पर हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। गो एयर के अनुसार टिकट का न्यूनतम किराया 1005 रुपए है, इसमें सभी कर सम्मलित हैं।
Comments (0 posted)
Post your comment