नई दिल्ली। इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में बिकने वाली अपनी सभी बाइक्स की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने 3 लाख रुपए तक की कटौती की है। इंडियन मोटरसाइकल मॉडल्स को अमेरिका से इंपोर्ट किया जाता है। सरकार ने केवल इंपोर्टेड मोटरसाइकल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इंडियन मोटरसाइकल्स भारत में क्रूजर मोटरसाइकल्स बेचती है। इंडियन स्काउट सिक्स्टी से लेकर इंडियन रोडमास्टर जैसी बाइक्स इनमें शामिल हैं। इन बाइक्स को अमेरिका में बनाया जाता है। कटौती उन मॉडल्स पर की गई है जो कि पूरी तरह देश के बाहर ही बनाए जाते हैं और फिर वहां से भारत लाए जाते हैं। ऐसी बाइक्स को सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट भी कहते हैं। वहीं दूसरी तरफ सीकेडी यानी कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन किट्स महंगी होने के चलते लोकली असेंबल होने वाली बाइक्स की कीमत बढ़ सकती है। पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंट्री हेड पंकज दुबे ने कहा कि सरकार के फैसले से हम खुश हैं। इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 50 पर्सेंट किए जाने के बाद अब सेल्स बढ़ने की उम्मीद है। सीबीयू मॉडल्स पर अब तक हर्ली डेविडसन और दुकाटी ने कीमतों में कटौती की घोषणा की है। हर्ली डेविडसन के पास कई ऐसी बाइक्स हैं जो भारत में असेंबल की जाती हैं जबकि दुकाटी की ज्यादातर बाइक्स को थाइलैंड में बनाया जाता है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स की करीब 70 पर्सेंट बाइक्स सीकेडी यूनिट्स हैं। ऐसे में इनकी कीमतों में वृद्धि हो सकती है।