ई बाइक्स की तैयारी

नई दिल्ली। आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। भारतीय आॅटो बाजार में फिलहाल इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर कोई चर्चा नहीं है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड ने तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक बाजार पर फोकस किया है। कंपनी के सीनियर अधिकारी के अनुसार इस दिशा में कार्य तेजी से जारी है लेकिन बाजार में ई-बुलेट कब तक आएगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ई-बुलेट के लिए कंपनी की बड़ी टीम काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही दो नई बाइक्स, थंडरबर्ड 350 एक्स और थंडरबर्ड 500 एक्स को लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने आॅटो शो में 650 सीसी ट्विन इंजन से लैस कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 65 आईएनटी मोटरसाइकल्स पेश की थीं।