लोन हुआ महंगा

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई तथा पीएनबी ने ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। इस कारण पहले से लिए गए लोन की ईएमआई बढ़ गई है। नया लोन लेना भी महंगा हो गया है। एसबीआई ने ळ0.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक ने 0.1, पीएनबी ने 0.2 प्रतिशत एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी ने भी रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है। मार्जिनल कॉस्ट आॅफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वह दर है, जिस पर बैंक वर्ष-2016 से कर्ज पर ब्याज दर तय करती है। इसमें वृद्धि होने का मतलब है कि कर्ज महंगा होना। अगर आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में वृद्धि होती है तो आने वाले दिनों में लोन लेना और महंगा हो सकता है।