नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो के फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड से देश फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड डाटा का इस्तेमाल करने वाले विश्व के शीर्ष तीन देशों में शामिल हो सकता है। वर्तमान में इस मामले में भारत विश्व में 135वें स्थान पर है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि वर्ष 2016 में बेहद कम दर पर मोबाइल डेटा के साथ नि:शुल्क फोन कॉल और एसएमएस सुविधा प्रदान कर जियो ने दूरसंचार उद्योग में नई क्रांति का सूत्रपात किया था। भारत अब मोबाइल इंटरनेट पर डेटा का सर्वाधिक इस्तेमाल करने वाला देश बन चुका है। मोबाइल क्षेत्र के बाद अब जियो फाइबर केबल लाइनों पर आधारित ब्रॉडबैंड सेवाओं को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। अंबानी ने कहा कि पहले दिन से जियोगिगाफाइबर फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड और मोबाइल डाटा प्रौद्योगिकी के पूरे संगम वाली सुविधा उपलब्ध कराएगा। उपाभोक्ताओं को घर से बाहर जाने पर 4जी और 5जी तकनीक का लाभ मिलेगा और घर पर वाईफाई की सुविधा मिलेगी। हर कैम्पस को उच्च गुणवत्ता के नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य जाहिर करते हुए अंबानी ने कहा कि इस कदम से मोबाइल डेटा के इस्तेमाल के क्षेत्र में मिली सफलता को फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी दोहराया जाएगा। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भारत 135वें स्थान से शीर्ष 3 देशों में इतनी तेजी के साथ शामिल होगा कि पूरी दुनिया आश्चर्यचकित रह जाएगी।