शिल्पा के फोटो ले रहे फोटोग्राफरों को बाउंसरों ने जमकर पीटा


मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का फोटो खींच रहे दो फटॉग्राफरों को बाउंसरों ने जमकर पीटा। शिल्पा ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए फोटोग्राफरों से माफी मांगी है। यह घटना देर रात घटी जब शिल्पा व उनके पति राज कुंद्रा मुंबई के खार स्थित एक होटल में डिनर के लिए गए थे। जब वे बाहर निकले तो कुछ फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींचने लगे। इसी बीच होटल के बाउंसर आए और उन्होंने फोटोग्राफरों को फोटो लेने से रोका। जब फोटोग्राफरों ने उनकी बात नहीं मानीं तो वे बौखला गाए। शिल्पा व उनके पति रवाना होने के लिए कार में बैठे उसके ठीक बाद बाउंसरों ने फोटोग्राफरों पर हमला कर दिया और उन्हें जमकर पीटा। उनके कैमरे छीन कर तोड़ डाले। हमले में कुछ फोटोग्राफर गंभीर घायल हो गए। उन्होंने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है।