रायपुर। प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। आदित्य पर आरोप है कि उन्होंने इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ के साथ गाली-गलौज और गलत व्यवहार किया। इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार 1 अक्टूबर को पांच लोगों के साथ आदित्य रायपुर से मुंबई जा रहे थे। उनके पास अतिरिक्त सामान था। जिसके लिए उन्हें 13 हजार रुपए शुल्क देने के लिए कहा गया। उन्होंने महिला चेक-इन स्टाफ से कहा कि 10 हजार रुपए से ज्यादा नहीं देंगे। साथ ही स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का उपयोग भी किया। जब उनसे शिष्टतापूर्वक कहा गया कि वे सलीके से बात करें क्योंकि वहां अन्य पैसेंजर और महिला स्टाफ मेंबर्स भी हैं तो वे और जोर से चिल्लाते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। इसके बाद एयरलाइन ने उन्हें चेतावनी दी कि उनके ऐसे व्यवहार के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदित्य द्वारा एयरलाइन से माफी मांगने के बाद उन्हें यात्रा की अनुमति दी गई।
Comments (0 posted)
Post your comment