मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक बार फिर शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद रितिक के पिता राकेश रोशन ने कंगना के संबंध में टिप्पणी की है। उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व कंगना की फिल्म सिमरन रिलीज हुई है। इसके प्रमोशन के दौरान कंगना ने रितिक के साथ अपने कथित रिश्ते के बारे में कई बातों का खुलासा किया था। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने यह सब कहा था। इसके बाद रितिक ने कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कंगना उन पर नजर रखती है और उन्हें प्रताड़ित कर रही है। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए रितिक के पिता राकेश रोशन ने कहा कि हम गलत शब्द इस्तेमाल नहीं करते। सबूत के बिना हम किसी पर आरोप नहीं लगाएंगे। हमने सबूतों के साथ दर्ज पुलिस में दर्ज करा दी है। राकेश रोशन ने कहा कि असली तथ्य सामने आए तो लोग हैरान रह जाएंगे। हमने सायबर क्राइम ब्रांच को अप्रैल में ही जानकारियां दे दी थीं और अब संबंधित दस्तावेज, ई-मेल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी पुलिस को सौंप दिए हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सच बोल रहा है।
Comments (0 posted)
Post your comment