मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए यह हैरत भरी खबर है। बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) फिलहाल टीवी दर्शकों पर छाया हुआ है। टीआरपी के मामले में इस शो ने सबको पछाड़ दिया है। शो शुरू होने के बाद अधिकांश दर्शक इसे ही देखते हैं। इस समयावधि में प्रसारित होने वाले अन्य टीवी सीरियल्स और यहां तक कि प्राइम टाइम न्यूज को भी लोग देखने पसंद नहीं कर रहे थे। इतनी अधिक लोकप्रियता के बावजूद केबीसी जल्द ही आॅफ एयर होने वाला है और सीजन का फिनाले एपिसोड 23 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा। 28 अगस्त से शुरू हुए केबीसी को टीआरपी अच्छी मिल रही थी। इस शो में अब तक एक ही प्रतियोगी करोड़पति बन पाई और वो हैं अनामिका मजूमदार। अनामिका झारखंड से जुड़ी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई थीं, लेकिन रिस्क न लेते हुए उन्होंने 1 करोड़ जीतकर शो क्विट कर लिया था।
Comments (0 posted)
Post your comment