ख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार अपने सौतेले बेटे सनी देओल के संबंध में सार्वजनिक रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे जरूरत होती है सनी मौजूद रहता है। हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी लांच करने के अवसर पर उक्त बातें कहीं। बायोग्राफी का शीर्षक है- बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल। इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा कि पुस्तक में मेरे जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र है जिनके बारे में अब तक किसी को जानकारी नहीं है। कुछ घटनाएं अच्छी हैं तो कुछ बुरी भी हैं। मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि क्या बॉबी और सनी देओल का जिक्र भी पुस्तक में आया है, हेमा मालिनी ने कहा कि पुस्तक में एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक शख्स के तौर पर मेरे जीवन के बारे में बातें हैं तो यह तय है कि सनी और बॉबी का जिक्र भी आएगा ही क्योंकि वे भी तो मेरे जीवन का ही हिस्सा हैं। सौतेले बेटे सनी के संबंध में उन्होंने कहा कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तो सबसे पहले वही देखने के लिए आया था। हेमा ने कहा सनी से मेरा रिश्ता बहुत सौहार्द्रपूर्ण है। जब भी मुझे जरूरत होती है वह मौजूद होता है। मेरा एक्सीडेंट हुआ तब सनी ने यह तय किया था कि कौन डॉक्टर मेरा इलाज करेंगे। बेहतर इलाज कैसे हो इसकी व्यवस्थाएं भी सनी ने ही की थीं। मेरे प्रति सनी के इस व्यवहार से मुझे बहुत खुशी हुई थी।
Comments (0 posted)
Post your comment