रेखा को सैकड़ों हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके आने से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे बच्चों के सबसे सबसे बड़े डांस रियल्टी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का स्टेज भी दमक उठा। रेखा की मौजूदगी से पूरा सेट ही पॉजीटिव और स्ट्रॉन्ग वाइब्स से सराबोर हो गया।
सदाबहार अदाकारा ने हिट गीत रंग बरसे पर प्रतिभागियों के साथ कमर भी हिलाई। यह रंग देखकर जज भी दंग रह गए। रेखा ने आकाश मित्रा का सपना पूरा कर दिया जब उसकी मुलाकात सेट पर जादू से हुई। रेखा की विनम्रता देखने लायक थी। उनका ज्यादातर वक्त सेट पर बच्चों के साथ ही बीता। सभी बच्चों के साथ ही जजेस और होस्ट ने भी इस मौके पर मशहूर अदाकारा से कुछ अदाएं सीखीं, जिसे देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।
Comments (0 posted)
Post your comment