परदे पर अपने सबसे पसंदीदा किरदार को अलविदा कहना कितना मुश्किल होता है? कुछ ऐसा ही आपको महसूस होगा, जब इशिता अपनी बेटी पीहू को ‘ये है मोहब्बतें’ में बचाने के लिये अपनी जान दे देगी। जी हां, टेलीविजन की ये खूबसूरत अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी इस दिसंबर अपने फैन्स और दोस्तों को अलविदा कहने वाली हैं!
भारतीय टेलीविजन पर दिव्यांका को उनके किरदार के लिये पूरी दुनिया में पसंद किया गया और उन्हें काफी प्यार मिला। हालांकि, ट्रैक के आगे बढ़ने से नायिकाओं के बीच नफरत बढ़ती जा रही है, ऐसे में एकता कपूर जल्द ही शो में कुछ नये चेहरे लाने वाली हैं। इसका मतलब है कि रमन के प्यार का अंत होने वाला है क्योंकि इशिता अपनी बेटी पीहू को गुंडों से छुड़ाने की कोशिश करेगी।
दिव्यांका ने कहा, ‘‘हां, मुझे शो में मरते हुये दिखाया जायेगा। यह एक शानदार ट्रैक है, इसलिए शो के लिए कुछ भी मंजूर है।‘‘
कोई और होता तो हमेशा के लिये अलविदा कहने पर अपना गुस्सा जाहिर करता?
Comments (0 posted)
Post your comment