मुंबई। फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर जारी विवाद के बाद के बीच कुछ दिन पहले ही फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की गई थी। निर्माता ने फिर से डेट बदलते हुए फिल्म को 25 की बजाए 24 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की है। राजपूत और करणी सेना की आपत्ति के चलते यह निर्णय लिया गया है। फिल्म को एक दिन पहले यानि 24 जनवरी को सुबह 9.30 बजे रिलीज किया जाएगा। 190 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म शुरूआत से ही विवादों के घेरे में है। चार राज्यों में बैन होने के बाद फिल्म निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने आवेदन देकर राज्यों द्वारा लगाई गई रोक को खारिज करने का आग्रह किया है।
फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गया है। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद अब फिल्म को हरियाणा ने भी बैन करने का फैसला लिया है। इन सब मुद्दों को देखते हुए साफ है कि फिल्म को घाटे का सामना करना पड़ सकता है। फिल्म का सामना अक्षय की पैडमैन से होगा।
Comments (0 posted)
Post your comment