मुंबई। अभिनेत्री श्रीदेवी की पार्थिव देह को बुधवार सुबह सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। जहां प्रशंसकों की कतार लगी रही। उत्तप्रदेश से एक नेत्रहीन युवक जतिन वाल्मीकि भी वहां पहुंचा। उसने बताया कि श्रीदेवी से उसकी मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। उसने श्रीदेवी से आग्रह किया था कि उसके भाई के उपचार में मदद करें, उसे ब्रेन ट्यूमर है। श्रीदेवी ने तुरंत 1 लाख रुपए दिए और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बिल में भी 1 लाख रुपए कम कराए। जतिन का कहना है कि उनकी वजह से आज उसका भाई जिंदा है। श्रीदेवी के निधन की खबर सुन कर वह तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गया और दो दिनों तक उनके बंगले के बाहर खड़ा रहा। ऐसे ही कई प्रशंसकों ने कतार में लग कर पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे विले पार्ले मुक्तिधाम में होगा। श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने हेमा मालिनी, ईशा देओल, सुश्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना सहित कई सेलिब्रिटीज पहुंचीं। श्रीदेवी के शव को देखकर सलमान खान खुद पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े। श्रीदेवी के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस भावुक पल में परिवार का साथ देने के लिए मीडिया का धन्यवाद।