मुंबई। बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता के साथ आॅटो रिक्शा की सवारी की। वे रिक्शा में सवार होकर निकले। बिग बी ने स्वयं यह जानकारी अपने ब्लॉग पर दी है। उन्होंने रिक्शा में यात्रा के फोटो भी ब्लॉग पर शेयर किए हैं। अमिताभ ने लिखा है कि रिक्शा बैठ कर वे अपने काम पर गए। यात्रा के फोटो में श्वेता येलो कलर की सलवार कमीज पहने दिखाई दे रही हैं और अमिताभ ने एक हाथ में छड़ी पकड़ी है तथा वे रिक्शा ड्राइवर से बात कर रहे हैं। उन्होंने ब्लॉग में लिखा है कि आॅटो रिक्शा ड्राइवर शरीक मुझे देखकर स्माइल कर रहा था। मैंने उससे पूछा कि तुम एक दिन में कितना कमा लेते हो तो उसने बताया 1500 से 1800 रुपए। जब उसे शूट के लिए बुलाया जाता है तो एक बार में 5 हजार रुपए की कमाई होती है। अमिताभ ने लिखा है कि मैं भारत और दुनिया की सराहना करता हूं। मुझे जन्म उपहार में मिला है, मुझे वो जिंदगी मिली है, जो सबको नहीं मिलती।
Comments (0 posted)
Post your comment