मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर टीवी पर धूम मचाने आ रहा है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 10वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने इस शो के 6 सीजन होस्ट कर चुके हैं। शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा- दोबारा शुरू। इस शो से उनका पुराना नाता रहा है। अब 10वां सीजन आ रहा है। आपके प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। यहां नए-नए लोगों से मिलना होता है। उनके जीवन के संघर्ष और परिस्थितियों की कहानियां सामने आती हैं।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.