मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने 58 साल पुरानी फिल्म मुगल ए आजम की अनारकली मधुबाला की यादें ताजा कर दीं। उन्होंने 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल ए आजम के गाने ‘मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे’ पर मधुबाला की स्टाइल में और उसी तरह की ड्रेस पहन कर डांस किया। उनके डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माधुरी दीक्षित ने यह प्रस्तुति डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर दी। वे इस शो में जज भी हैं। मधुबाला की तरह ही उनका मेकअप किया गया था। मधुबाला के की ड्रेस के समान विशेष ड्रेस प्रख्यात डिजाइनर से तैयार कराई गई थी। डांस के पहले माधुरी ने इस गाने पर डांस की कई बार रिहर्सल की और जब प्रस्तुति दी तो सभी ने सराहना की।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.