मुंबई। मी टू कैम्पेन के कारण बॉलीवुड में हड़कम्प मचा हुआ है। कई बड़े डायरेक्टर्स और ऐक्टर्स पर महिला कलाकारों, पत्रकारों ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। हाल ही में यह खबर भी सामने आई है कि अक्षय कुमार ने हाऊसफुल-4 की शूटिंग पर जाने से इंकार कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान कर रहे हैं जिन पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं। अक्षय से पहले अभिनेता आमिर खान भी गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' में काम करने से इंकार कर चुके हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगने के बाद आमिर ने यह फैसला लिया था। इस आरोप के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने सुभाष कपूर को हटा दिया है। अब अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर हाउसफुल-4 की शूटिंग रद्द करने की जानकारी दी है। अक्षय ने ट्वीट किया है कि- वे अभी देश वापस लौटे हैं और यहां परेशान करने वाले खबरें पढ़ी हैं। मैंने हाउसफुल 4 के निर्माताओं से जांच पूरी होने तक शूटिंग रद्द करने का आग्रह किया है। अक्षय ने लिखा है कि इन सब आरोपों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वे किसी भी ऐसे आदमी के साथ काम नहीं करेंगे जो दोषी पाया जाएगा। अक्षय ने मांग की है कि जिनके साथ भी हैरसमेंट हुआ है उनकी पीड़ा सुन कर उनके साथ न्याय करें। साजिद ने आरोपों के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाऊसफुल-4 के निर्देशन से खुद को पीछे हटा लिया है। साजिद ने ट्वीट कर कहा मीडिया के दोस्तों से अपील है कि सच के सामने आने तक वह किसी फैसले पर पहुंचने से बचें। साजिद ने लिखा है कि परिवार और फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर पड़ रहे दबावों के मद्देनजर उन्होंने यह फैसला लिया है।