मुंबई। 20 साल से जारी लोकप्रिय टीवी शो ‘सीआईडी’ 27 अक्टूबर से बंद हो रहा है। शो में इंस्पेक्टर दया का रोल करने वाले दयानंद शेट्टी इस खबर से खासे नाराज हैं। दया ने कहा है कि इस खबर के बाद मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे हाथ और पांव पर ब्रेक लगा दिया हो। पता नहीं सोनी को इस शो से क्या दिक्कत है। मुझे लग रहा है कि जैसे मेरी जिंदगी छिन गई हो।
सोनी चैनल ने इस लोकप्रिय शो को बंद करने का निर्णय अचानक लिया है। इंस्पेक्टर दया अर्थात दयानंद शेट्टी ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा कि शो बंद होने के बारे में 12 अक्टूबर को टीम को सूचना दी गई। पूरी टीम सालों से साथ काम कर रही है। मुझे तो लग रहा है कि जैसे मेरी जिंदगी छिन गई हो। मैं इस शो से इमोशनली अटैच था। जब मैंने इंस्पेक्टर दया का रोल करना शुरू किया था तब मैं 26 साल का था आज मैं 48 साल का हो चुका हूं। पिछले दो साल से इस शो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा था। कभी एपिसोड दिखाया तो किसी दिन अचानक कैंसल कर दिया। टेलीकास्ट के टाइम का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस कारण दर्शक भी परेशान हो रहे थे।अब सीआईडी की पूरी टीम दूसरा काम खोज रही है।