मुंबई। मुंबई में एक कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भाषण के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। वे अभिनेता संजय खान की आॅटोबायॉग्रफी 'द बेस्ट मिस्टेक आॅफ माय लाइफ' के लॉन्च के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में संजय खान, उनके परिवार के सदस्य, हेमा मालिनी, फारुख अब्दुल्ला सहित अन्य कई मेहमान मौजूद थे। संजय खान को उनकी आॅटोबायॉग्रफी की बधाई देते हुए शत्रुघ्न ने कहा मुझे मेरे दोस्त और नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि स्टेज पर जाकर हिंदुस्तानी में बात करो। इसलिए अब मैं यहां आप सभी से हिंदुस्तानी में मन की बात.... ओह... (अफसोस और हंसी के साथ) अरे... यहां मैं मन की बात तो कर नहीं सकता, उस पर तो किसी और का पेटेंट राइट है, इसलिए यहां मैं दिल की बात कर सकता हूं। दिल की बात यह है मित्रों...फिर मित्रों...(शत्रुघ्न सिन्हा के इस अंदाज से उपस्थित सभी मेहमान जोर-जोर से हंसने लगे)।
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि यह आर्ट और कल्चर की दुनिया है। यहां फिल्म मेकर की बात हो रही है। एक बहुत अच्छे इंसान की बात हो रही है, जिसने जिंदगी में बहुत ही स्ट्रगल किया है। बड़ी और कड़ी मेहनत से खुद को खड़ा किया है। इन्होंने इतना स्ट्रगल किया है, लेकिन न चाय बनाई है, न चाय बेचने का काम किया है। (सभी लोग फिर से हंसने लगे)। यह हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं।