eng

सनी बनाएंगे पापा धर्मेंद्र की बायोपिक

मुंबई। बॉलीवुड में बायोपिक्स का ट्रैंड तेजी से गति पकड़ता जा रहा है। अब जल्द ही बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की बायोपिक देखने को मिलेगी। धर्मेंद्र की बायोपिक उनके बेटे सनी देओल बनाएंगे।
सनी देओल का कहना है कि बायोपिक में उनके पिता धर्मेंद्र के बचपन से लेकर उनके सफल हीरो बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। उनके जीवन पर आधारित एक पुस्तक भी शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी। सनी ने बताया कि उनके पापा को अपनी फिल्मों की छोटी से छोटी बात, अपने जीवन में जिन लोगों से वे मिले और मुंबई आने से पहले पंजाब में जो जीवन जिया, वह सब याद है। सनी द्वारा बनाई गई टीम ने आठ दशकों के धर्मेंद्र के जीवन पर आधारित फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।