मुंबई। प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र शनिवार को 83 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर उनकी पत्नी अभिनेत्री हेमामालिनी ने बधाई देते हुए कहा कि वे उनका 'सदाबहार प्यार' हैं। हेमा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा- मेरे सदाबहार प्यार, मेरी प्यारी बच्चियों के पिता और डेरियन, राध्या के गौरवशाली दादा को जन्मदिन की बधाई। धर्मजी के जन्मदिन पर मुझे ढेरों बधाईयां भेज रहे प्रशंसकों का शुक्रिया। मैं आपकी शुभकामनाएं उन तक जरूर पहुंचाऊंगी।
धर्मेंद्र और हेमामालिनीकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। ईशा ने भी सोशल मीडिया पर पिता को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर परिवार में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा। इस तस्वीर में धर्मेंद्र, हेमा, ईशा और उनके पति भरत तख्तानी नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था। उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की और उसके बाद 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से अभिनय की शुरूआत की। उन्होंने अभिनय सीखा नहीं था, इसके बावजूद उन्होंने तमाम प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने के लिए उन्होंने कई महीनों तक कड़ा संघर्ष किया। कई बार सिर्फ चने खाकर और बैंच पर सोकर उन्होंने रात बिताई। फिल्म निमार्ताओं के दफ्तर के चक्कर लगाने के लिए वे मीलों पैदल चलते थे ताकि पैसे बचा सकें और उससे कुछ खा सकें। अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) से धर्मेन्द्र ने अपने कॅरियर की शुरूआत की। हिंगोरानी परिवार का धर्मेन्द्र ने हमेशा एहसान माना और उनकी कई फिल्मों में काम करने के बदले नाममात्र का पैसा लिया।