मुंबई। एक्टर ऋतिक रोशन के पिता प्रख्यात एक्टर व डायरेक्टर राकेश रोशन इन दिनों गले के कैंसर से पीड़ित हैं। ऋतिक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी है। ऋतिक ने ट्विटर पर पिता के नाम एक मैसेज जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि पिता राकेश रोशन की सर्जरी होने वाली है। ऋतिक ने लिखा- हम दोनों हमेशा की तरह आज जिम में एक साथ नहीं हैं। मैं आज सर्जरी के दिन उन्हें जिम में काफी मिस कर रहा हूं। मेरे पिता एक फाइटर हैं जो कभी हार नहीं मानते। आप बहुत जल्द ही इस लड़ाई को जीत लेंगे।
जानकारी के मुताबिक राकेश रोशन कुछ हफ्तों से गले के कैंसर से पीड़ित हैं। कैंसर शुरूआती स्टेज में है। आज इसकी सर्जरी होनी है। ऋतिक चाहते हैं कि जल्द ही पिता ठीक हो कर घर वापस आ जाएं। बॉलीवुड में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर से काफी लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं। वहीं बार-बार इस तरह की खबरें भी आती रहती हैं कि ऋषि कपूर भी कैंसर का उपचार कराने के लिए लंबे समय से अमेरिका में हैं। हालांकि इस बारे में अधिकृत रूप से अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।