मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। 15 फरवरी 1969 को उन्होंने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। सात हिंदुस्तानी उनकी पहली फिल्म थी। महानायक के इतने लंबे करियर के बावजूद लोगों को अब तक यह पता नहीं चल पाया कि वे किसे अपना गुरु मानते हैं। लोगों ने यह जानने के लिए कई प्रयास किए लेकिन अब अमिताभ ने स्वयं इसका खुलासा कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने स्वयं को दक्षिण भारत के दिवंगत सुपरस्टार शिवाजी गणेशन का शिष्य बताया है। 76 साल के अमिताभ फिलहाल उयार्न्था मनिथन फिल्म के साथ तमिल फिल्मी करियर में डेब्यू कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है। इस तस्वीर में वे और अभिनेता-फिल्म निर्माता एसजे सूर्या एक दीवार के पास खड़े हैं, जिस पर गणेशन की तस्वीर लगी है। बिग बी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- मास्टर शिवाजी गणेशन की छत्रछाया में दो शिष्य सूर्या और मैं। शिवाजी तमिल सिनेमा के लेजेंड। उनकी तस्वीर दीवार पर सुशोभित है। अविश्वसनीय प्रतिभावान कलाकार। उनका आदर व सम्मान करता हूं। मैं उनके पांव छूता हूं।