केबीसी-रजिस्ट्रेशन आज से


मुंबई। पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति - सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन आज 1 मई से शुरू हो रहे हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से कराया जा सकेगा- आॅनलाइन अथवा आॅफलाइन।
आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए केबीसी-सोनीलिव डॉट इन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आॅनलाइन एप्लीकेशन के लिए फॉर्म का लिंक आएगा। इस लिंक को क्लिक करने पर फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म को भरने के बादपॉप अप नजर आएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।
आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए गए फोन नंबर पर कॉल कर आईवीआर द्वारा आवेदन किया जा सकता है। एसएमएस द्वारा भी आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए विस्तृत जानकारियां जल्द ही टीवी पर दी जाएंगी। शो का पहला टीजर वीडियो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें बिग बी कहते नजर आ रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन 1 मई को रात 9 बजे से शुरू होंगे। केबीसी की शुरूआत अगस्त में होगी। केबीसी शुरू होने पर सोनी का एक शो आॅफ एयर होगा। खबरों के मुताबिक 'लेडीज स्पेशल' शो को आॅफ एयर किया जा सकता है। केबीसी रात्रि 9 बजे से शुरू होगा। लेडीज स्पेशल वर्तमान में रात साढ़े 9 बजे शुरू होता है। इससे पहले 'पटियाला बेब्स' शो आता है। पटियाला बेब्स शो को चैनल द्वारा नया टाइम अलॉट किया जाएगा।