इंदौर। लालबाग के पीछे स्थित अर्बन हाट में आयोजित नेशनल हेण्डलूम एक्सपो में भारत के कई राज्यों के बुनकरों ने बेहद खूबसूरत क्वालिटी की साड़ियाँ, शॉल, कुर्ते, जैकेट इत्यादि के स्टाल लगाये हैं। बुनकरों और बुनकर समितियों द्वारा खरीददरों ्रो रियायत भी दी जा रही है।
बुनकर मेहमूद आलम कारपेट लेकर आए हैं। आलम ने कहा फिल्म पद्मावत के कलाकार तथा जाने माने फिल्म अभिनेता रजा मुराद भोपाल एक्सपो में कई बार उनसे फुल साईज के कारपेट खरीद चुके हैं। बुनकर आलम ने कहा कि उनके पास 2 हजार रुपए से लेकर पास साढ़े 3 लाख रुपए तक की कीमत के कारपेट हैं। एक्सपो संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम तथा विकास आयुक्त हाथकरघा, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया है, जो 23 फरवरी तक जारी रहेगा।
नागपुर से आये बुनकर गजेन्द्र देवागंन के पास करवती टसर सिल्क साड़ियों की अनेक वैरायटी हैं। बुनकर ने कहा उनके पास 20 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की पैठनी साड़ियां हैं। ये साड़ियां महाराष्ट्र की शान हैं। उन्होंने कहा कि पैठनी साड़ी व सूट को पहन ्रर साल 2017 की मिस वर्ल्ड मानसी छिल्लर रेम्पवाक कर चुकी हैं। गजेंद्र के पास पैठनी लेडिस पर्स भी हैं जो जरी व सिल्क धागे से बने हैं इनकी कीमत 1200 से लेकर 1500 रुपए तक है। टसर घीचा जैकेट, डायमंड डिजाईन के चादर, कार्र्ड दरी, पोछा लगाने का कॉटन वस्त्र भी उपलब्ध है।