कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में सुधार के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला फिर से शुरू की जा सकाी है। सेठी ने कहा कि भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर मैंने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आने के बाद बीसीसीआई को भारत सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने की अनुमति मिल सकती है। सेठी ने कहा कि पाकिस्तान नवंबर में बेंगलुरु में होने वाले अंडर-19 एशिया कप को किसी तटस्थ स्थान पर कराने की मांग करेगा। सेठी इस सप्ताह कोलंबो में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में इसके अध्यक्ष बनेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम को अभी भारत भेजने में समस्या है और इस मुद्दे पर वे एसीसी की बैठक में चर्चा करेंगे।सेठी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य आतंक प्रभावित इस देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में सीमित ओवरों की श्रृंखला को छोड़कर पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद किसी विदेशी टीम की मेजबानी नहीं की है।
Comments (0 posted)
Post your comment